महाविधालय में बी० ए०, बी० काम०, एम० ए० पाठ्यक्रम सरकार द्वारा अनुदानित है। अतः शासन / विश्वविधालय द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है। शासन, विश्वविधालय द्वारा इसमें घटोत्तरी / बढ़ोत्तरी होने पर पुनरीक्षित दरें देय होगी।
महाविधालय में अध्ययनरत आथ्रिक दृष्टि से कमजोर विधार्थी निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रपत्र दस रुपये जमा कर कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
निर्धन छात्र सहायता कोष से भी कुछ अति निर्धन छात्रों को सहायता दी जाती है।