• Phone No.: 7068086787

राष्ट्रीय सेवा योजना

महाविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) की दो इकाइयां कार्यरत है। इन दोनों इकाइयो में स्नातक स्तर के 200 छात्र पंजीकृत हो सकते है। इस योजना में भाग लेने के इच्छुक छात्र - छात्रा प्रवेश के समय 10 /- शुल्क जमा करके आवेदन पत्र कार्यक्रमाधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते है। सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत प्रति इकाई 100 छात्र /छात्राओं को दो वर्ष के अंदर 240 घंटे सामुदायिक कार्य करना होता है। इन्ही से चुने हुए प्रति इकाई ५० छात्रों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर महाविधालय के निकट किसी चयनित ग्राम में लगाया जाता है। वर्तमान समय में डॉ० मुकेश चंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी हैं।

cheap jordans|wholesale air max|wholesale jordans|wholesale jewelry|wholesale jerseys