• Phone No.: 7068086787

प्रवेश प्रक्रिया

1. किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन / ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध है।

2. विधार्थी को सर्वप्रथम विश्वविधालय पोर्टल पर जाकर यू० एन० आई० रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

3. रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरान्त महाविधालय से प्रवेश आवेदन पत्र लेकर पूरी तरह भरकर समस्त वांछित प्रपत्रों की फोटो कापी लगाकर करना होगा।

4. प्रवेश योग्तया (मेरिट) के आधार पर होगा।

5. शासनदेश के अनुसार प्रवेश में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग आदि विभिन्नो वर्गो के छात्रों को नियमानुसार आरंक्षण का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए सक्षम अधिकारी दवारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु निर्धारित योग्यता
प्रवेश का संकाय / पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु विधार्थी का प्रात्रता प्रात्रता अंक / प्रतिशत
कला संकाय (स्नातक) इंटरमीडिएट - कला वर्ग या विज्ञान वर्ग या वाणिज्य वर्ग या कृषि वर्ग या व्यावसायिक वर्ग इंटरमीडियट - ३६% अंक
वाणिज्य संकाय (स्नातक) इंटरमीडिएट - वाणिज्य वर्ग या हाईस्कूल / इंटरमीडियट में गणित अथवा इंटरमीडियट में अर्थशास्त्र विषय
के साथ कला वर्ग या हाईस्कूल / इंटरमीडियट में गणित के साथ विज्ञान वर्ग या कृषि वर्ग या व्यावसायिक वर्ग
इंटरमीडियट - ३६% अंक
एम० ए० बी० ए० तृतीया वर्ष के विषय बी० ए० - ४०% अंक या समतुल्य ग्रेड
एम० काम० बी० काम० बी० काम० - ४०% अंक या समतुल्य ग्रेड

विषय चयन सम्बन्धी निर्देश

1. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय तीन मेजर (मुख्य) विषयो का चयन अपने संकाय से करना होगा।

2. चौथे विषय के रूप में प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रतिवर्ष के क्रम में (अर्थात प्रथम वर्ष में प्रथम सेमेस्टर तथा दितीये वर्ष में तृतीया सेमेस्टर में)एक माइनर / इलेक्टिव विषय अपने संकाय के किसी दूसरे विभाग , दूसरे संकाय या ओपेन इलेक्टिव वर्ग से चयन करना होगा।

3. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय प्रथम चार सेमेस्टर के लिए रोजगार परक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा। इस महाविधयालय में योग और फिटनेस का पाठ्यक्रम निर्धारित है।

4. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रत्येक सेमेस्टर के क्रम में एक अनिवार्य सहगामी विषय का अध्ययन करना होगा।

cheap jordans|wholesale air max|wholesale jordans|wholesale jewelry|wholesale jerseys